Posts

Showing posts from November, 2020

Rahat Indori Ji Famous Shayari Collection

 विश्वविख्यात उर्दू शायर डॉ. राहत इंदौरी का जन्म स्वर्गीय रिफ़तुल्लाह कुरैशी एवं स्वर्गीय मक़बूल बी के यहाँ 1 जनवरी, 1950 को इंदौर में हुआ। राहत साहब ने आरंभिक शिक्षा इंदौर के नूतन स्कूल से प्राप्त करने के बाद इंदौर विश्वविद्यालय से उर्दू में एम.ए. एवं पीएच.डी. की डिग्री हासिल की। तत्पश्चात 16 वर्षों तक इंदौर विश्वविद्यालय में उर्दू साहित्य अध्यापन और त्रैमासिक पत्रिका 'शाखें' का 10 वर्षों तक सम्पादन किया। राहत साहब ने हिन्दी फ़िल्मों के लिए कई मशहूर गीत लिखे हैं और लगभग सभी प्रमुख ग़ज़ल गायकों ने उनकी गज़लों को अपनी आवाज़ दी है। कुछ प्रमुख फ़िल्मों के नाम हैं : सर, खुद्दार, जानम, नाराज़, नाजायज़, औज़ार, आरजू, याराना, करीब, मिशन कश्मीर, घातक, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, मुन्ना भाई MBBS, इश्क, मर्डर, मीनाक्षी आदि। __________________________________________________ रोज़ पत्थर की हिमायत में ग़ज़ल लिखते हैं रोज़ शीशों से कोई काम निकल पड़ता है मैंने अपनी खुश्क आँखों से लहू छलका दिया, इक समंदर कह रहा था मुझको पानी चाहिए। बहुत ग़ुरूर है दरिया को अपने होने पर जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जिय

🚀How to Outline Image in Photoshop |Creative Studio|

Image
  In this tutorial you will learn how to outline image in Photoshop by adding a white outline to a cutout image. Let’s start with this photo of a young girl. Press  Control+J  to duplicate the Girl layer by making a copy. Next, we have to extract the person from the background. To make selection in Photoshop,  you can use the  Pen Tool  or selection tools like the  Quick Selection Tool . Click on the   Add Layer Mask   button from the bottom menu of the   Layers   tab. Go to   Select > Refine mask   if you want to make mask smoother. Now, to outline image in Photoshop, add a  Stroke  layer style. Set the size, position and color of the stroke. Choose white color if you want to create a white outline. …