Whatsapp पर किसीको अपनी location कैसे भेजें ? (Live location vs Current location)
◆ अकसर हमारे साथ ऐसा होता है कि हम किसीको फ़ोन पर अपना लोकेशन बात रहे हो और वो समझ नही पा रहा हो, और उसने बोल दिया हो कि आप अपना लोकेशन मुझे शेयर कर दीजिए। उसने बोल तो दिया लेकिन क्या आपको लोकेशन भेजना आता है? अगर नही आता है आपको तो कोई बात नही, आज के बाद आपको ये पता होगा। चलिए देखते हैं कि हम ये कैसे कर सकते हैं- ● सबसे पहले आप व्हाट्सएप पर उस कांटेक्ट का चैट खोल लीजिए जिसको लोकेशन भेजना हो। ● उसके बाद नीचे अटैचमेंट के आइकॉन पर टैप करिये। ● इसके बाद आपको लोकेशन पर टैप करना है। ● इसके बाद जो विनडो खुलेेेेेगी उसमे आपको 2 ऑप्शन दिखेगा- एक करंट लोकेशन का और दूसरा लाइव लोकेशन का। ★ लाइव लोकेशन से आपकी लोकेशन तो शेयर होगी ही, साथ ही सामने वाला वयक्ति कुछ समय के लिए आपकी हलचल मैप पे देख सकेगा। अगर आप लोकेशन भेज के कहीं और चले जाते हैं तो दूसरा वयक्ति यह देख सकेगा कि आप कहाँ जा रहे हैं। सामने वाला वयक्ति कितने समय तक आपको देखे ये जब आप लाइव लोकेशन भेजेंगे, उस समय ही आप तय कर सकते हैं। इस तरह की लोकेशन शेयरिंग आप टैब यूज़ कर सकते हैं जब आपको साथ मे दो अलग गाड़ी से कहीं जाना हो। ★ करंट लोकेशन श