Whatsapp पर किसीको अपनी location कैसे भेजें ? (Live location vs Current location)
◆ अकसर हमारे साथ ऐसा होता है कि हम किसीको फ़ोन पर अपना लोकेशन बात रहे हो और वो समझ नही पा रहा हो, और उसने बोल दिया हो कि आप अपना लोकेशन मुझे शेयर कर दीजिए। उसने बोल तो दिया लेकिन क्या आपको लोकेशन भेजना आता है?
अगर नही आता है आपको तो कोई बात नही, आज के बाद आपको ये पता होगा। चलिए देखते हैं कि हम ये कैसे कर सकते हैं-
● सबसे पहले आप व्हाट्सएप पर उस कांटेक्ट का चैट खोल लीजिए जिसको लोकेशन भेजना हो।
● उसके बाद नीचे अटैचमेंट के आइकॉन पर टैप करिये।
एक करंट लोकेशन का और दूसरा लाइव लोकेशन का।
★ लाइव लोकेशन से आपकी लोकेशन तो शेयर होगी ही, साथ ही सामने वाला वयक्ति कुछ समय के लिए आपकी हलचल मैप पे देख सकेगा। अगर आप लोकेशन भेज के कहीं और चले जाते हैं तो दूसरा वयक्ति यह देख सकेगा कि आप कहाँ जा रहे हैं।
सामने वाला वयक्ति कितने समय तक आपको देखे ये जब आप लाइव लोकेशन भेजेंगे, उस समय ही आप तय कर सकते हैं।
इस तरह की लोकेशन शेयरिंग आप टैब यूज़ कर सकते हैं जब आपको साथ मे दो अलग गाड़ी से कहीं जाना हो।
★ करंट लोकेशन शेयर करने से आप उस समय जहां मौजूद होंगे वहां का लोकेशन सामने वाले को दिखेगा। अगर आप बाद में वहां से कही और चले भी जाते हैं तो भी सामने वाले को इसका पता नही चलेगा।
★ लोकेशन भेजते समय ये जांच लें कि आपका लोकेशन ऑन हो ★
__________________________________________________
🎁Amazon Great Indian Festival Top Offer:-
💻 Laptops Upto 50% Off + Exchange Offers + Bank Offer
Master Link : https://amzn.to/2IwRHeV
Best Selling Laptops On Amazon : https://amzn.to/2HfGeja
Core i3 Laptop : https://amzn.to/34ZI0xg
Core i5 Laptop : https://amzn.to/2SZI4Yf
Core i7 Laptop : https://amzn.to/2SYVm7x
Core i9 Laptop : https://amzn.to/3nWzd7Q
AMD Ryzen Laptop : https://amzn.to/3j0dPLf
10th Gen Laptop : https://amzn.to/37dtx3m
Gaming Laptops : https://amzn.to/3lSxwGH
Mi Laptops : https://amzn.to/2FzHddP
Comments
Post a Comment