How To Save Somebody's WhatsApp Status? (किसी के व्हाट्सएप स्टेटस को कैसे सेव करें?)

अगर आप किसी का व्हाट्सएप स्टेटस देख रहे हैं और उसको अपने फ़ोन के स्टोरेज में सेव या डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिया गया स्टेप्स फॉलो करें: • अपने फ़ोन का फ़ाइल मैनेजर खोल लें। • उसके सेटिंग्स में जा के पहले ये जांच ले कि हिडन फाइल्स ऑन होना चाहिए। ऑन करने से आप अपने मोबाइल के स्टोरेज में हिडन फाइल्स को भी देख सकेंगे। • इसके बाद इंटरनल स्टोरेज में जाइये। • उसमे व्हाट्सएप नाम का फोल्डर होगा, उसको खोल लीजिए। • फिर मीडिया नाम के फोल्डर में जाइए, उसमे सबसे नीचे डॉट स्टेटस नाम का फोल्डर होगा। इस फोल्डर को खोलते ही आपको सारे स्टेटस दिख जाएंगे जो आपने व्हाट्सएप पे देखा है। इसमें इमेज और वीडियो फ़ाइल दोनो ही होंगे। अगर उसमे से कोई भी फ़ाइल आप परमानेंटली अपने फ़ोन में सेव करना चाहते हैं तो उसको वहां से मूव कर ले किसी और जगह। अगर आपने मूव नही किया तो जब वो स्टेटस हटेगा तो यहां से भी फ़ाइल हट जायेगी। ______________________________ If you are viewing someone's WhatsApp status and want to save or download it in your phone's storage, then follow the steps given below: • Open your p...