अगर आपको किसी ने WhatsApp पर किया है ब्लॉक, तो उसका पता कैसे लगाएं?

◆ अगर आपको किसी ने WhatsApp पर किया है ब्लॉक, तो इस तरीके से लगा सकते हैं पता-


इस आसान तरीके से आप ब्लॉक (block) होने का पता लगा सकते है।


● ब्लॉक करने पर नहीं दिखेगी प्रोफाइल पिक्चर- यदि आपको कोई WhatsApp पर ब्लॉक कर देता है और आप उसे मैसेज करने के लिए चैटिंग बाक्स खोलते हैं. तो आपको उसकी प्रोफाइल पिक्चर दिखाई नहीं देगी. ऐसा भी कई बार होता है कि आप चैटिंग बाक्स खोल रहे है और उसमें सामने वाले की पुरानी फोटो दिख रही है. तो समझ लीजिए कि आपको ब्लॉक किया गया है.

● ब्लॉक करने वाले का नहीं दिखेगा ऑनलाइन स्टेट्स- कॉन्टेक्ट लिस्ट में आम तौर से सभी लोगों का ऑनलाइन स्टेट्स दिखता हैं. यदि आपको शक है कि किसी ने आपको ब्लॉक किया है तो कुछ दिन आप उसके स्टेट्स को ध्यान से देखे. अगर आपको ब्लॉक किया गया है तो आपको उस व्यक्ति का ऑनलाइन स्टेटस नहीं दिखेगा.

● ब्लॉक होने पर व्हाट्सऐप कॉल का नहीं मिलेगा जवाब- इस आसान तरीके से आप ब्लॉक होने का पता लगा सकते है. अगर आपको किसी ने व्हाट्सऐप पर ब्लॉक किया हुआ है. आप उस व्यक्ति को व्हाट्सऐप कॉल लगाते हैं और इसका जवाब नहीं मिल रहा है तो बहुत संभव है कि आपको ब्लॉक किया गया है. हालांकि आपको कॉलिंग के दौरान रिंगिंग टोन जरूर सुनाई देगी. लेकिन कॉल पिक होने की संभावना बिलकुल भी नहीं है.

● मैसेज भेजने पर डबल मार्क नहीं दिखेगा- आम तौर पर अगर आप किसी को व्हाट्सऐप मैसेज भेजते हैं तो डबल टिक या फिर ब्लू टिक नजर आता है. लेकिन आपको ब्लॉक किया गया है तो आपको हमेशा ही मैसेज भेजने पर सिंगल मार्क ही नजर आएगा.



Comments

Popular posts from this blog

Rahat Indori Ji Famous Shayari Collection

Most powerful and affordable Android tablet

What is HDHMR boards? What are its advantages and disadvantages?