How to check whatsapp status without anyone knowing? (किसी को पता लगे बिना उसका व्हाट्सएप स्टेटस कैसे देखें?)
अगर आपको किसी का व्हाट्सएप स्टेटस देखना है, और आप यह चाहते हैं कि सामने वाले को पता भी न चले तो उसके लिए आपको यह करना होगा।
• सबसे पहले व्हाट्सएप खोलते ही दाहिने हाथ पर सबसे ऊपर आपको तीन डॉट दिखेगा उसपे टैब करें।
• उसके बाद सेटिंग्स पर टैब करें
• अब एकाउंट्स सेटिंग्स में जाइए
• इसके बाद प्राइवेसी सेटिंग्स में
• अब रीड रिसीट्स को ऑफ कर दीजिए।
इससे दो चीज़ होगा, पहला तो अब आपका मैसेज जब सामने वाला व्यक्ति पढ़ लेगा तो आपको ब्लू टिक नही दिखेगा और न ही सामने वाले को आपका ब्लू टिक। दूसरा "अब आप किसी का भी स्टेटस देख सकते हैं और सामने वाले को इसका पता भी नही चल पाएगा।"
तो इस तरह आप दूसरे का स्टेटस देख पाएंगे और इसका पता सामने वाले को भी नही चलेगा।
______________________________
If you want to see someone's WhatsApp status, and you want that the front person does not even know, then you have to do this:
• First of all, as soon as you open WhatsApp, you will see three dots on the top right corner, tab on it.
• Then tab on Settings
• Goto Account Settings
• Now goto Privacy Settings
• Turn off "read receipt"
This will do two things, firstly, now when the person in front of you reads your message, you will not see blue tick nor your blue tick will show to the other person. Secondly "Now you can see the status of anyone and the person in front will not be able to know about it."
Comments
Post a Comment